बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है

बिहार का शोक कोसी नदी को  कहा जाता है. बाढ़ से अत्यधिक तबाही मचाने के कारण इस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है।

मांडवी नदी भारत के किस राज्य में बहती है

कोसी नदी तिब्बत और नेपाल की सीमा पर स्थित गोसाईंथान चोटी के उत्तर से निकलती है तथा कारागोला के निकट गंगा नदी में मिल जाती हैं। कोसी नदी की लंबाई 730 किलोमीटर है। यारू, सूनकोसी, इंद्रावती, दूधकोशी तांबा कोसी, तामूरकोसी तथा भोटकोसी आदि कोसी की सहायक नदियां है।
कोसी नदी अपना रास्ता बदलने के लिए कुख्यात है।

गंडक नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है

ताप्ती नदी के किनारे बसे प्रमुख कौन से है

Leave a Comment