डेन्यूब नदी जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट से निकलती है और काला सागर में जाकर मिल जाती है। डेन्यूब नदी को जर्मन डोनौ, स्लोवाक डनज, हंगेरियन ड्युना, सर्बो-क्राएशियाई, बल्गेरियाई डुनव, रोमानियाई डुनिया और यूक्रेनी ड्यूने नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह मध्य यूरोप में बहने वाली एक नदी है। डेन्यूब नदी की लम्बाई 2,842 किमी है। वोल्गा नदी के बाद डेन्यूब यूरोप की दूसरी सबसे लम्बी नदी है।