गंडक नदी नेपाल से निकलती है तथा पटना के समीप गंगा नदी में मिल जाती है। गंडक नदी का प्राचीन नाम सदानीरा है. गंडक नदी को नेपाल के पहाड़ी भागों में शालिग्राम तथा मैदानी भागों में नारायणी के नाम से जाना जाता है। काली गंडक तथा त्रिशूली गंडक की प्रमुख सहायक नदियां हैं। गंडक नदी की लंबाई भारत में 425 किलोमीटर है।