ह्वांगहो नदी का उद्गम क्युनलुन पर्वत से होता है और यह चीहिल की खाड़ी में जाकर विलय हो जाती है। यह चीन की दूसरी सबसे लंबी तथा विश्व की छठवीं सबसे लंबी नदी है जिसकी लंबाई लगभग 4667 किलोमीटर है। यह चीन से होकर बहने वाली एक नदी है जिसे पीली नदी भी कहते है।
ह्वांगहो नदी के बेसिन में ही प्राचीन चीनी सभ्यता का उदय हुआ था। इस नदी में भयानक बाढ़ आती है जिससे बहुत तबाही मचती है जिसके कारण ह्वांगहो नदी को चीन का शोक भी कहा जाता है।