काबुल नदी का उद्गम कहाँ से होता है

काबुल नदी का उद्गम अफगानिस्तान में हिन्दुकुश पर्वतो की श्रृंखला से होता है. काबुल नदी पूर्वी अफगानिस्तान की मुख्य नदी है। यह नदी अफगानिस्तान में हिन्दु कुश पर्वतो की संगलाख श्रृंखला से उत्पन्न होती है और पाकिस्तान के अटक शहर के पास सिंधु नदी में विलय हो जाती है। वैदिक काल में इस नदी को कुभा नाम से जाना जाता था। इसकी लम्बाई 700 किमी है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल नदी इसी घाटी में स्थित है। काबुल नदी की कई सहायक नदियां है, जिनमें लोगर नदी, पंचशीर नदी, कुनर नदी, आलींगार नदी, बाड़ा नदी और स्वात नदी शामिल है।

Leave a Comment