महानदी कहाँ से निकलती है

महानदी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिहावा के समीप से निकलती है और कटक(उड़ीसा) के समीप बंगाल की खाड़ी मे जाकर मिल जाती है। महानदी की  कुल लंबाई लगभग 815 किलोमीटर है। ब्राह्मणी तथा वैतरणी इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं। राजिम, मल्हार, ‌चंद्रपुर आदि इसके किनारे बसे प्रमुख शहर है।

Leave a Comment