नर्मदा नदी की लंबाई 1312 किलोमीटर है. नर्मदा नदी विंध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकंटक नामक स्थान से निकलती है और खंभात की खाड़ी में जाकर मिल जाती है l यह नदी जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1057 मीटर हैl l अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर आदि नर्मदा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहर हैl