नीपर नदी यूरोप की एक प्रमुख नदी है। नीपर नदी रूस के ब्लाडाई पर्वत से निकलती है, और काला सागर में जाकर मिल जाती है । इस नदी की लम्बाई 2,284 किमी है। सुपी, वोरसला, समारा, , द्रुत, बेरेजिना, प्रियापाति, टेट्रिव, इरपिन, स्टुहना, टायसमिन और बाजाव्लुक आदि इसकी सहायक नदियां हैं। जलमार्ग के रूप में इस नदी का महत्व बेलारूस और यूक्रेन के लिए है.