रिवर आफ डायमंड्स किस नदी को कहा जाता है

रिवर आफ डायमंड्स ओरेंज नदी को  कहा जाता है जो दक्षिण अफ्रीका की सबसे लम्बी नदी है। ओरेंज नदी के मुहाने पर समृद्ध जलोढ़ हीरे के भंडार हैं, जिसके कारण इसे ‘द रिवर आफ डायमंड्स’ भी कहा गया है। यह लेसोथो देश के द्राखेन्सबर्ग पहाड़ियों से आरंभ होती है और पश्चिमी दिशा में बहकर अटलांटिक महासागर में विलय हो जाती है। इस नदी की लम्बाई 2,092 किमी है। कोलेडोन नदी, वाल नदी और फिश नदी इसकी सहायक नदीयां है।

Leave a Comment