शारदा नदी कहाँ से निकलती है

शारदा नदी कुमायूं हिमालय में स्थित मिलाम हिमनद से निकलती है। शारदा को काली गंगा भी कहा जाता है। यह नदी बहरामघाट के समीप घाघरा नदी से मिल जाती हैं। शारदा की प्रमुख सहायक नदियां लिसार,सरयू, पूर्वी रामगंगा तथा चौकिया आदि हैं। शारदा नदी की कुल लंबाई 602 किलोमीटर है।

Leave a Comment