कोलम्बिया नदी कहाँ है

कोलम्बिया नदी उत्तरी अमेरिका के प्रशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है। यह नदी कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया झील से निकलती है, और प्रशांत महासागर मे जाकर मिल जाती है। कोलम्बिया नदी की लम्बाई 1,983 किमी है। किकिंग हार्स, ब्लैबेरी, केटल, सनपोइल, ओकनोगन, याकिम और लेविस नदी आदि इसकी सहायक नदियां है।