तिस्ता नदी
तिस्ता नदी तिब्बत के पठार के दक्षिणी छोर से निकलकर सिक्किम राज्य, दार्जिलिंग एवं जलपाईगुड़ी ज़िलों में दक्षिण-पूर्व दिशा में प्रवाहित होती हुई पूर्वी पाकिस्तान के रंगपुर ज़िले में ब्रह्मपुत्र नदी में मिल जाती है। 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध तक इसका संगम गंगा नदी से होता रहा, किंतु सन 1787 ई. की बाढ़ में इसकी धारा दक्षिण-पूर्व को मुड़कर ब्रह्मपुत्र नदी में मिल गई। ‘तिस्ता नदी’ ब्रह्यपुत्र की सहायक नदी है। यह सिक्किम व पश्चिम बंगाल (भारत) और बांग्लादेश से होकर … Read more