कृष्णा नदी कहाँ से निकलती है

कृष्णा नदी महाबलेश्वर के समीप पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाता है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1337 मीटर है। इसकी कुल लंबाई 1401 किलोमीटर है। भीमा ,तुंगभद्रा ,मूसी ,अमरावती कोयना, पंचगंगा आदि इसकी प्रमुख सहायक नदियां है। सांगली महाराष्ट्र में कृष्णा नदी के किनारे बसा … Read more