नर्मदा नदी कहाँ से निकलती है

नर्मदा नदी विंध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकंटक नामक स्थान से निकलती है और खंभात की खाड़ी में जाकर मिल जाती हैl समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1057 मीटर हैl इसकी कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है और यह जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती हैl अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर आदि नर्मदा … Read more