टोंस नदी कहाँ से निकलती है

दक्षिणी टोंस नदी कैमूर पहाड़ियों में स्थित तमसाकुण्ड जलाशय से निकलती है और सिरसा के समीप गंगा नदी में जाकर विलय हो जाती है। इसकी कुल लंबाई लगभग 265 किलोमीटर है। इस नदी पर बिहार का प्रपात स्थित है। मऊ टोंस नदी के किनारे बसा प्रमुख नगर है।