ताप्ती नदी कहाँ से निकलती है

ताप्ती नदी बैतूल जिले के मुल्ताई नगर के पास 722 मीटर की ऊंचाई से निकलती है। सूरत के निकट खंभात की खाड़ी में जाकर मिल जाती है। इस नदी की कुल लंबाई लगभग 724 किलोमीटर है। यह नदी डेल्टा के बजाय एश्चुअरी बनाती है। पूरणा इसकी प्रमुख सहायक नदी है। मुल्ताई, बैतूल, नेपानगर आदि इस के किनारे बसे प्रमुख शहर है।

Leave a Comment