येनिसी नदी उत्तरी एशिया के साइबेरिया क्षेत्र की एक महान नदी है जो आर्कटिक महासागर में विलय होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा नदी है. इसकी कुल लम्बाई 5539 किमी है. इसकी औसत गहराई १४ मीटर है और सबसे ज्यादा गहराई 24 मीटर है. यह नदी मंगोलिया के सायन पर्वतो से शुरु होकर रूस में प्रवेश होती है और फिर उत्तर की तरफ हजारो किलोमीटर बहकर आर्कटिक महासागर के कारा सागर में मिल जाती है. अपने कुल पानी के बहाव के हिसाब से यह नदी विश्व की छठी सबसे बड़ी नदी है.